नर्सिंग कर्मियों ने फिर से चुनाव करवाने की रखी मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कहां पिछला चुनाव हुआ गलत तरीके से
अजमेर जेएलएन के नर्सिंग कर्मी आज ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पिछले दिनों हुए जेएलएन चुनाव को दोबारह करने की मांग की है।नर्सिंग कर्मियों ने इल्ज़ाम लगाया के पिछले दिनों जो चुनाव हुए थे वो सरासर गलत तरीके से हुए है।नर्सिंग कर्मी गीता जेन ने इल्ज़ाम लगाया कि पिछले दिनों अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे जिसमें गंगा राम जादम ने गलत तरीके से चुनाव कराए है जिसमे चुनाव अधिकारी ने चुनाव निरस्त कर दिए थे तभी गंगा राम जादम की पार्टी ने दूसरा चुनाव अधिकारी नियुक्त करके चुनाव करवा लिए।ओर जेएलएल के कई कर्मी चुनाव में अपने वोट नही डाल पाए।लेहाज़ा नर्सिंग कर्मियों ने मांग की है कि जेएलएन में चुनाव दोबारा कराए जाएं।
नर्सिंग कर्मियों ने फिर से चुनाव करवाने की रखी मांग